Bharti Star BHARTI STAR Central Bureau of Investigation (CBI) में निकली भर्ती जल्द करे आवेदन-2017 Posted: 19 Feb 2017 08:51 AM PST Central Bureau of Investigation ने Chief Information Officer के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को Download करने के बाद फॉर्म को पूरी तरीका से भर कर सभी आवश्यक सत्यापित दस्तावेज़ के साथ नीचे दिये गये पते पर अंतिम तारीख 27-02-2017 तक भेजे दें । पद का नाम:- Chief Information Officer शैक्षिक योग्यता- योग्य उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई पूरी कर चुका होना चाहिए | आयु सीमा:-18-56 वर्ष (सरकारी दिशा निर्देशों के अनुसार अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट) वेतनमान:- 37,400 - 67,000 / - प्रति माह इन्हें भी पढ़े :- कृषि विभाग के अधीन प्रयोगशाला सहायक (ALA17) भर्ती परीक्षा - 2017 स्थान :-नई दिल्ली अंतिम तिथि:- 27/02/2017 आवेदन शुल्क:- कोई फीस नही आवेदन कैसे करें:- सभी पात्र और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को Download करने के बाद फॉर्म को पूरी तरीका से भर कर सभी आवश्यक सत्यापित दस्तावेज़ के साथ नीचे दिये गये पते पर अंतिम तारीख 27-02-2017 तक भेजे दें । Address – Central Bureau of Investigation, 5-B, 7th Floor, CGO Complex, Lodhi Road, New Delhi-110003 अधिक जानकारी:- विज्ञापन / अधिसूचना (अंग्रेजी में) - यहां क्लिक करे ऑनलाइन आवेदन आवेदन फार्म - यहां क्लिक करे ISRO वैज्ञानिक- चंद्रमा पर हनीमून मनाने का सपना जल्द होगा पूरा Posted: 19 Feb 2017 04:13 AM PST विकसित से लेकर विकासशील देशों के वैज्ञानिक और सरकारें ऊर्जा स्रोत तलाशने में पूरी ताकत झोंके हुए हैं. इसी कड़ी में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने चंद्रमा से ऊर्जा हासिल करने की तकनीक ढूंढ निकाला है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगले कुछ समय में धरती से लोग चंद्रमा पर हनीमून मनाने जा सकेंगे. इसरो के वैज्ञाननिक सिवाथनु पिल्लई का दावा है कि 2030 तक भारत चंद्रमा से अपने जरूरत के हिसाब से ऊर्जा हासिल करने लगेगा. उन्होंने बताया कि चंद्रमा पर भारी मात्रा में हीलियम-3 है, उसी से भारत को ऊर्जा मिल पाएगी. वैज्ञानिक सिवाथनु पिल्लई ने बताया कि इसरो के वैज्ञानिक तैयारी कर रहे हैं कि चांद की मिट्टी को धरती पर लाया जा जाए और उससे हीलियम-3 हासिल कर देश में ऊर्जा की जरूरतों को पूरा किया जाए. ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) के कार्यक्रम में 'कल्पना चावला स्पेस पॉलिसी' विषय पर सिवाथनु पिल्लई ने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब लोग चांद पर हनीमून मनाने जा सकेंगे. उन्होंने कहा कि इस सपने को पूरा होने में कुछ दशक का समय लग सकता है. कार्यक्रम में मौजूद लेफ्टिनेंट जनरल और भारतीय सेना के परिप्रेक्ष्य योजना के निदेशक पीएम बाली ने कहा कि GSAT-7 ऐसा पहला सेटेलाइट है, जो पूरी तरीके से सेना के लिए काम करती है. भारतीय फौज इस सेटेलाइट के जरिए देश की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखती है. मालूम हो कि हीलियम-3 हीलियम का आइसोटॉप है, जिसे ऊर्जा में बदला जा सकता है. सूर्य में हो रही फ्यूशन रियेक्शन में हाईड्रोजन लगातार हीलियम में बदल रहा है, जिससे ऊर्जा जनरेट हो रही है. इसी तरह अगर हीलियम में फ्यूशन रिएक्शन कराई जाए तो यह हीलियम-2 में बदलेगा, जिससे ऊर्जा पैदा होगी. हाल ही में इसरो के वैज्ञानिकों ने एक रॉकेट की मदद से 104 सेटेलाइट प्रक्षेपित कर विश्व रिकॉर्ड कायम किया है. इतना ही नहीं इसरो दुनिया में सबसे कम खर्च में मंगल मिशन को पूरा कर चुका है. You are subscribed to email updates from Bharti Star.To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. Email delivery powered by Google Google Inc., 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States
from Gmail
via IFTTT
No comments:
Post a Comment