Bharti Star BHARTI STAR देश के राष्ट्रपति ने छत्तीसगढ़ पुलिस की महिला कॉन्सटेबल स्मिता टांडी को प्रतिष्ठित नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया है Posted: 30 Mar 2017 11:32 AM PDT छत्तीसगढ़ पुलिस की महिला कॉन्सटेबल स्मिता टांडी फेसबुक पर किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं हैं और सोशल मीडिया पर वह बड़े-बड़े सेलिब्रेटी को भी पछाड़ती नजर आती हैं। आपको बता दें कि हाल ही में देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने स्मिता को प्रतिष्ठित नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया है। फेसबुक पर उनके करीब 8 लाख फॉलोअर्स हैं और वह अपने दरियादिली के चलते काफी लोकप्रिय हैं। करीब 8 लाख फॉलोअर्स के साथ वह छत्तीसगढ़ के उन चुनिंदा लोगों में से है जो इस सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर इतने लोकप्रिय हैं। स्मिता ने कहा कि उन्होंने कभी फॉलॉवर्स हासिल करने के लिए पैसे नहीं खर्च किए, उनके फॉलोअर्स पेड नहीं हैं। उन्हें लगता है कि उनकी पोस्ट के कॉन्टेंट की वजह से लोग उनसे जुड़ते हैं। वह अपनी पोस्ट्स के जरिए जरूरतमंद गरीब लोगों की कहानी सामने लाती हैं और लोगों से मदद की अपील करती हैं। 2011 में छत्तीसगढ़ पुलिस ज्वॉइन करने वालीं स्मिता इस समय भिलाई में महिला हेल्पलाइन के सोशल मीडिया सेल में तैनात है। दुर्ग में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहने वाली स्मिता, स्टेट वॉलिबॉल टीम की भी सदस्य हैं। देश भर से लोग उनके जरिए मदद पाने की गुहार लगाते हैं और वह जानकारी सही पाए जाने पर ही मदद की अपील करती हैं। स्मिता के क्यों हैं इतने फॉलोअर्स और स्मिता क्यों हैं लोगों के बीच इतना लोकप्रिय, यह जानने के लिए नॉलेज फर्स्ट ने इस लेडी कांस्टेबल से बात की है, जानिए क्या कहा स्मिता ने.. इन्हें भी पढ़े :- सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान हिंदी में -2017 व्यक्तिगत हादसे से मिली प्रेरणा- जनवरी 2011 में छत्तीसगढ़ पुलिस में शामिल होने वाली स्मिता को एक व्यक्तिगत त्रासदी से दूसरों की मदद करने की प्रेरणा मिली। स्मिता ने बताया, "जब मैं 2013 में पुलिस प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी तभी अचानक मेरे पिताजी शिव कुमार टांडी बहुत बीमार हो गए थे। हमारे पास इलाज के लिए पर्याप्त पैसा नहीं था। आखिरकार हम अपने पिताजी को बचा नहीं पाए और एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया। मेरे पिता भी पुलिस में कांस्टेबल थे, जिन्हे साल 2007 एक हादसे के बाद जबरन सेवानिवृत कर दिया गया था।" ऐसे में पिता की मौत के बाद अंदर से टूट चुकीं स्िमता स्मिता को एहसास हुआ कि उनके पिता जैसे न जाने कितने लोग होंगे तो पैसों व इलाज के अभाव में जान गंवा देते हैं। बस यहीं से स्मिता ने अपने लिए एक नया रास्ता चुन लिया। कैसे लोकप्रिय हुईं स्मिता... स्मिता ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर 2014 में गरीबों की मदद के लिए एक ग्रुप बनाया। इस ग्रुप के जरिए उन्होंने लोगों की मदद के लिए पैसा जमा करना शुरू किया। ऐसे लोग जिन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं होती, स्मिता और उनके दोस्त उन्हें जानकारी देने का भी काम करते थे। इसके बाद उन्होंने इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए फेसबुक का सहारा लिया और मार्च 2015 में फेसबुक अकाउंट बनाया था। सिर्फ फेसबुक पेज से ही नहीं स्मिता ने सरकारी योजनाओं के जरिए भी पैसा इकट्ठा किया,जिनके बारे में लोगों को ज्यादा पता नहीं होता है। उन्होंने बताया कि मैंने लोगों की समस्या का पता लगाकर फेसबुक पर लाना शुरू किया। शुरुआत में लोग उनकी पोस्ट पर ध्यान नहीं देते थे, पर लगभग एक महीने बाद लोगों ने रिस्पॉन्स देना शुरू कर दिया और बाद में लोगों ने पैसे दान करना भी शुरू किया। स्मिता अब कर करीब 30 लोगों का अस्पताल का बिल चुकाने में मदद कर चुकीं हैं और फेसबुक के जरिए मदद करने के संबंध में उनका कहना है कि उन्हें संख्या तो याद नहीं लेकिन यह सौ तो होगी ही। कैसे होता है लोगों को भरोसा फेसबुक पर ऐसी मदद की अपील करने वालों की भरमार है, तो ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर स्मिता की पोस्ट्स पर लोग इतना भरोसा कैसे करते हैं? स्मिता के मुताबिक जब भी उन्हें पता चलता है कि भिलाई, रायपुर या आसपास के इलाके में किसी को इलाज में मदद की जरूरत है तो वह वक्त निकालकर खुद उनके पास जाती हैं, सारी जानकारी इकट्ठा करती हैं और तथ्यों को जांचती है। तथ्यों को जांचने के बाद वह फेसबुक पर मदद की अपील करते हुए पोस्ट डालती हैं। आप उनकी फेसबुक प्रोफाइल पर उन तमाम लोगों की कहानियां पढ़ सकतें हैं जिन्हें स्मिता ने आर्थिक सहायता मुहैया करवाई या करवाने की कोशिश की। स्मिता का क्या है उद्देश्य? स्मिता सिर्फ जरूरतमंदों को मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराने तक अपने आपको सीमित नहीं रखना चाहती हैं। वह जरूरतमंदों को शिक्षा और न्याय भी मुहैया करवाना चाहती हैं। स्मिता लोगों में पुलिस की छवि को लेकर भी चिंतित है और वह उसे भी बदला चाहती है। यही कारण है कि स्मिता जनमानस के बीच इतना लोकप्रिय हैं। इन्हें भी पढ़े :- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में निकली भर्ती 10 वी पास जल्द करे आवेदन -2017 You are subscribed to email updates from Bharti Star.To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. Email delivery powered by Google Google Inc., 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States
from Gmail
via IFTTT
No comments:
Post a Comment