Bharti Star BHARTI STAR CGPSC Recruitment 2017 : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा 2016 का आयोजन Posted: 13 Apr 2017 08:39 AM PDT छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सिविल सेवा परीक्षा 2016 के मुख्य परीक्षा के लिए सूचना जारी किया गया है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन मंगाया गया है। योग्य एवं आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य अर्हताओं की पूर्ति करते हों, वे अंतिम तिथि के पूर्व विभाग को अपना आवेदन प्रेषित कर सकते हैं। विभाग का नाम:- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) भर्ती परीक्षा का नाम:- राज्य सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2017 पदों की संख्या:- विभिन्न पद। वेतनमान:- वेतनमान संबंधी अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें। शैक्षणिक योग्यता:- CGPSC State Service Preliminary Examination - 2016 में चयनित कैंडिडेट्स। आयु:-आयु एवं आयु में छूट संबंधी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें। आवेदन/परीक्षा शुल्क :- आवेदन/परीक्षा शुल्क संबंधी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें। आवेदन कैसे करें:- ➤इस रोजगार सूचना पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को विभागीय वेबसाइट में जाकर समस्त जानकारी भरनी होगी एवं उपलब्ध माध्यम से शुल्क का भुगतान करना होगा। इस रोजगार पद पर आवेदन करने संबंधी अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अनुसरण करें। इन्हें भी पढ़े :-पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 104 पदों पर निकली भर्ती जल्द करे आवेदन महत्वपूर्ण तिथि - सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2017 ➤ऑनलाईन आवेदन करने की तिथि – 18 अप्रैल 2017 से ➤परीक्षा तिथि – 18, 19, 20 एवं 21 मई 2017 चयन प्रक्रिया इस रोजगार पद पर चयन हेतु विभाग द्वारा आवश्यकतानुसार लिखित परीक्षा/मेरिट लिस्ट/कौशल परीक्षा/दस्तावेज सत्यापन/ साक्षात्कार (जो भी लागू हो) आयोजित की जा सकेगी, जिसमें प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जा सकेगा। अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे :- विभागीय विज्ञापन। ऑनलाईन आवेदन । You are subscribed to email updates from Bharti Star.To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. Email delivery powered by Google Google Inc., 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States
from Gmail
via IFTTT
No comments:
Post a Comment