Gujarat Government Jobs - Employment News Blog

Daily Gov Job Update

Tuesday, 4 April 2017

BHARTI STAR

Bharti Star BHARTI STAR CRPF में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती योग्य उम्मीदवार 5 मई 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है Posted: 04 Apr 2017 08:50 AM PDT CRPF ने एसआई (ओवरसीयर) एएसआई / ड्राफ्ट्समान और सीटी / पायनियर (मेसन / प्लंबर / इलेक्ट्रीशियन / कारपेंटर / पेंटर) के 240 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 5 मई 2017 तक www.crpfindia.com ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं. पदों का विवरण: • एसआई (ओवरसीर (सिविल)) - 135 पद • एएसआई (ड्राफ्टस्मन) - 3 पद • सीटी (मेसन) - 65 पद • सीटी (प्लंबर) - 11 पद • सीटी (इलेक्ट्रीशियन) -14 पद • सीटी (कारपेंटर) -6 पद • सीटी (पेंटर) -6 पद योग्यता मानदंड: शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव: एसआई (ओवरसीर (सिविल)): उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट के साथ 3 वर्षीय सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हो. उम्मीदवार अपने पद के अनुसार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं. शारीरिक मानदंड: 170 सेमी की न्यूनतम ऊंचाई, छाती 80 सेमी (85 सेमी सांस भरकर) चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और पीईटी के माध्यम से किया जाएगा. महत्वपूर्ण तिथि: ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 5 मई 2017 लिखित परीक्षा की तिथि: 30 जुलाई 2017 आवेदन कैसे करें: योग्य उम्मीदवार 5 मई 2017 तक http://ift.tt/2oyQtot आवेदन भेज सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे:- CLICK HERE  इन्हें भी पढ़े :- UPPSC ने राज्य के विभिन्न विभगों में रिक्त कुल 529 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन uppsc ने राज्य के विभिन्न विभगों में रिक्त कुल 529 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन Posted: 04 Apr 2017 08:49 AM PDT उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य के विभिन्न विभगों में रिक्त कुल 529 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 18 अप्रैल 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते है. पदों का विवरण: कुल रिक्त पद- 529 पद स्टैटिस्टिकल ऑफिसर, फ़ॉरेस्ट एंड वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट- 02 पद लेक्चरर(शिक्षा विभाग)- 53 पद रजिस्ट्रार,(उच्च शिक्षा विभाग)- 12 पद लेक्चरर(उच्च शिक्षा विभाग)- 408 पद साइंटिफिक ऑफिसर, फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी- 54 पद आयु सीमा: स्टैटिस्टिकल ऑफिसर, फ़ॉरेस्ट एंड वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट/साइंटिफिक ऑफिसर, फोरंसिक लेबोरेटरी- 21 से 40 वर्ष. लेक्चरर(शिक्षा विभाग)/लेक्चरर(उच्च शिक्षा विभाग)- 21 से 40 वर्ष रजिस्ट्रार(उच्च शिक्षा विभाग)- 35 से 45 वर्ष आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों की आयु सीमा में नियमानुसार छुट दी जाएगी. महत्वपूर्ण तिथि: आवेदन की अंतिम तिथि- 18 अप्रैल 2017 चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किये जायेगा. आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 105 रुपया. एससी/एसटी- 65 रुपया. आवेदन कैसे करें: योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 18 अप्रैल 2017 तक या इससे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/ से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन्हें भी पढ़े :- सभी परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्न पत्र हिंदी में जरूर पढ़े. You are subscribed to email updates from Bharti Star.To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. Email delivery powered by Google Google Inc., 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States

from Gmail
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

STORE ONLINE