Bharti Star BHARTI STAR PSC,UPSC,SSC,BANK सभी परीक्षा के लिए पढ़े सामान्य ज्ञान हिंदी में Posted: 05 Apr 2017 08:51 AM PDT सभी परीक्षा के लिए पढ़े सामान्य ज्ञान हिंदी में TAPI प्रोजेक्ट के सम्बन्धित देश - तुर्कमेनिस्तान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, इंण्डिया, । विश्व का सबसे व्यस्त समुद्री मार्ग अटलांटिक महासागर है । भारतीय संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष करता है। इन्हें भी पढ़े :- UPPSC ने राज्य के विभिन्न विभगों में रिक्त कुल 529 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन सर्वोच्च न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश एम. एस. फातिमा बीबी थी। आँप्रेशन फ्लड ( Operation Flood ) का सम्बन्ध दुग्ध उत्पादन में वृद्धि से है। विटामिन B ( थायमीन ) की कमी से बेरी-बेरी रोग होता है। विटामिन C ( एस्कार्बिक अम्ल ) के प्रमुख स्रोत नीबू, आंवला, टमाटर आदि हैं। कांजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान एवं मानस राष्ट्रीय उद्यान असम राज्य में है। भारत में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 में लागू किया गया था। नागार्जुन सागर परियोजना कृष्णा नदी पर स्थित है। स्वर्णिम चतुर्भुज योजना राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित है। नोबेल पुरस्कार प्राप्त हरगोविन्द खुराना द्वारा जेनेटिक कोड( genetic code ) की खोज की गई थी। स्वामी विवेकानन्द ने 1897 में रामकृष्ण मिशन की स्थापना की थी। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म स्थान कटक है। मानवाधिकार दिवस 10 दिसंबर को मनाया जाता है। इन्हें भी पढ़े :- CRPF में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती योग्य उम्मीदवार 5 मई 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है You are subscribed to email updates from Bharti Star.To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. Email delivery powered by Google Google Inc., 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States
from Gmail
via IFTTT
No comments:
Post a Comment