Bharti Star BHARTI STAR सैमसंग गैलेक्सी J3 Pro स्मार्टफोन लॉन्च, आप भी हो जायेगे इनके फीचर्स के दीवाने Posted: 08 Apr 2017 08:39 AM PDT सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Galaxy J3 Pro लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने अपनी Galaxy J सीरीज के तहत पेश किया है। कंपनी द्वारा मेड इन इंडिया Galaxy J3 Pro को 8,490 रुपये की कीमत में पेश किया गया है और इसे 6 अप्रैल से पेटीएम पर एक्सक्लुसिव सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन को तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, व्हाइट और गोल्ड में लॉन्च किया गया है। Galaxy J3 Pro को पिछले साल जून में चीन में लॉन्च किया गया था। बजट सेगमेंट में आने वाला यह स्मार्टफोन एक एंट्री लेवल स्पेसिफिकेशन और प्लास्टिक बॉडी के साथ पेश किया गया है। वहीं, सैमसंग का कहना है कि इस फोन में यूडीएस और एस बाइक जैसे मोड्स दिए गए हैं। यूडीएस की मदद से यूजर्स 50 प्रतिशत तक मोबाइल डाटा की कीमत बचा सकते हैं। सैमसंग Galaxy J3 Pro के फीचर्स:- सैमसंग Galaxy J3 Pro के फीचर्स की बात करें तो Galaxy J3 Pro में 5-इंच एचडी (720पी) सुपर ऐमोलेड डिसप्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन 1.5गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर एसओसी के साथ 2GB रैम से लैस है। इसकी इंटरनल मैमोरी 16GB की है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करने वाले इस फोन में फोटोग्राफी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का रियर ऑटो-फोक्स कैमरा दिया गया है जो कि अपर्चर F/2.2 और एलईडी फ्लैश के साथ आता है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह गूगल के एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। इस फोन में पॉवर बैकअप के लिए 2,600mAH की बैटरी दी गई है। इन्हें भी पढ़े :- केवल 1 रुपए में खरीद सकते हैं Xiaomi Redmi Note 4 जरूर पढ़े You are subscribed to email updates from Bharti Star.To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. Email delivery powered by Google Google Inc., 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States
from Gmail
via IFTTT
No comments:
Post a Comment