Gujarat Government Jobs - Employment News Blog

Daily Gov Job Update

Sunday, 5 March 2017

BHARTI STAR

Bharti Star BHARTI STAR रेलवे में निकली भर्ती 10वी पास करे जल्द आवेदन Posted: 05 Mar 2017 09:41 AM PST उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) दुवारा अपरेंटिस के 413 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 17 मार्च 2017 ऑनलाइन आवेदन कर सकते है  पद का विवरण फिटर - 195  गैस एंड इलेक्ट्रिक वेल्डर - 102 पद  मैकनिक मशीन एंड टूल मेंटेनेंस - 19 पद  मेकेनिस्ट- 17 पद  पेंटर- 32 पद  क्रेन ऑपरेटर - 4 पद इलेक्टिशियन - 17 पद  प्रोग्रामिंग एंड सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट - 2 पद  इन्हें भी पढ़े :-  रेलवे में निकली भर्ती जल्द करेआवेदन अंतिम तिथि 31 मार्च 2017 है संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ रायपुर के अधीन ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (RAEO17) भर्ती परीक्षा- 2017 योग्यता - 10 वी/आईटीआई  आयु सीमा- 15 से 24 वर्ष  चयन प्रक्रिया  उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करे - APPLY NOW संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ रायपुर के अधीन ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (RAEO17) भर्ती परीक्षा- 2017 Posted: 05 Mar 2017 09:39 AM PST संचनालय कृषि छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ के मूल निवासी सामान्य वर्ग,अनुसूचित जनजाति,अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की इच्छुक उम्मीदवार  कृषि  विस्तार अधिकारी के पदों पर सीधी भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं अतः वांछित शैक्षणिक योग्यता रखने वाले अभ्यार्थी दिनांक 02/03/2017  (गुरुवार) से दिनांक 20/03/2017 सोमवार शाम 5:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन व्यापम की वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर कर सकते हैं लिखित परीक्षा दिनांक- 09 /04/2017 दिन रविवार को आयोजित किया जाएगा पदों की विवरण     कुल पद - 650 सामान्य वर्ग- 273 अनुसूचित जनजाति- 208 अनुसूचित जाति- 78 पिछड़ा वर्ग- 91 ऑनलाइन आवदेन करने तिथि  प्रारम्भिक तिथि - 02/03/2017 अंतिम तिथि  - 20/03/2017  इन्हें भी पढ़े :- रेलवे में निकली भर्ती जल्द करेआवेदन अंतिम तिथि 31 मार्च 2017 है शैक्षणिक योग्यता  मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि / कृषि अभियांत्रिकी / उद्यानिकी / जैव प्राधौगिकी में स्नातक की डिग्री    वेतनमान  इस पद का वेतनमान 5200 -20200 /- ग्रेड - 2800 तथा राज्य शासन द्वारा समय समय पर घोषित अन्य भत्ते दे होगा  आवेदन कैसे करें:- सभी पात्र और इच्छुक उम्मीदवार cgvyapam.choice.gov.in या नीचे ऑनलाइन आवेदन करें  पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते हैं | आयु सीमा 01/01/2017 की स्थिति में उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष  तथा 30 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी हेतु अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है लिखित परीक्षा  दिनांक 09 /04/2017 दिन रविवार को आयोजित किया जाएगा  अधिक जानकारी:- ऑनलाइन आवेदन फार्म -   यहां क्लिक करे विज्ञापन / अधिसूचना- यहां क्लिक करे You are subscribed to email updates from Bharti Star.To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. Email delivery powered by Google Google Inc., 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States

from Gmail
via IFTTT

1 comment:

  1. We will provide you the latest upcoming Gujarat Govt Jobs Notifications regarding the Gujarat Government Jobs 2018-19. Every year, the Gujarat State publishes a number of Gujarat Sarkari Jobs for the Candidates who are interested n getting recruited.

    ReplyDelete

STORE ONLINE