Gujarat Government Jobs - Employment News Blog

Daily Gov Job Update

Monday 20 February 2017

BHARTI STAR

Bharti Star BHARTI STAR Reliance jio ने बनाया नया रिकार्ड इस खबर को जानकर होश उड़ जायेगा इंडियन एयर फोर्स निकली भर्ती 10वी 12वी पास जल्द करे अप्लाई इंडियन कंपनी ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 4G VoLTE स्मार्टफोन, जाने कीमत ISRO मे निकली वैकेंसी, 56 हजार होगी सैलरी जल्द करे अप्लाई whaff rewards:- घर बैठे कमाए प्रतिदिन 1000 रुपया से 2000 रुपया तक Reliance jio ने बनाया नया रिकार्ड इस खबर को जानकर होश उड़ जायेगा Posted: 20 Feb 2017 11:28 AM PST रिलायंस जियो ने नया कीर्तिमान बना दिया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के नए टेलीकॉम वेंचर रिलायंस जियो ने 10 करोड़ यूज़र बेस का आंकड़ा पार कर लिया है। बुधवार को कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने यह जानकारी दी। अंबानी ने कहा, '' हमने जियो की शुरुआत के समय कम से कम समय में 10 करोड़ ग्राहकों का लक्ष्य तय किया था। हालांकि हमने यह कल्पना नहीं की थी कि ऐसा कुछ समय में ही जाएगा। आधार की वजह से हम एक दिन में 10 लाख ग्राहक जोड़ने में कामयाब रहे और इंडस्ट्री में ऐसा पहले कभी नहीं सुना गया।'' अंबानी ने नैस्कॉम इंडिया लीडरशिप फोरम 2017 के एक सेशन में यह जानकारी दी। इन्हें भी पढ़े :-  whaff rewards घर बैठे कमाए प्रतिदिन 1000 रुपया से 2000 रुपया तक इंडियन कंपनी ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 4G VoLTE स्मार्टफोन, जाने कीमत अंबानी ने कहा, ''जियो की शुरुआत ऐसे समय में हुई जब दुनिया तेजी से डिजिटाइज हो रही थी। जियो प्लेटफॉर्म हमारे उद्योगों को ज्यादा प्रोडक्टिव बनाने के लिए और समस्या सुलझाने के लिए अगली जेनरेशन ऑफर करता है। ''उन्होंने आगे बताया, ''मेरे हिसाब से, डेटा एक नया प्राकृतिक रिसोर्स है। इस तरह कहा जाए तो भारत में 1.3 बिलियन लोगों को इसका फायदा मिल रहा है। रिलायंस जियो ने अपने शुरुआती वेलकम ऑफर के तहत मुफ्त वॉयस कॉल, डेटा देकर इंडस्ट्री में सनसनी मचा दी थी। इसके बाद कंपनी ने विवादित 'हैप्पी न्यू ईयर'  प्लान पेश कर दिया था। बाजार में जियो की एंट्री की वजह से ही एयरटेल, वोडाफोन और दूसरे ऑपरेटर को भी अपने पोस्टपेड व प्रीपेड यूज़र के लिए नए अनलिमिटेड कॉलिंग पैक लॉन्च करने पड़े। इसके अलावा इन कंपनियों को अपने मौज़ूदा रीचार्ज पैक में भी अतिरिक्त डेटा देना पड़ा। Central Bureau of Investigation (CBI) में निकली भर्ती जल्द करे आवेदन-2017 इसी इवेंट में अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो उस दुनिया के लिए सबसे किफ़ायती है जहां डेटा नया तेल है। रिलायंस जियो मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2017 में सैमसंग के साथ मिलकर एक इवेंट लॉन्च कर रही है। एमडब्ल्यूसी दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल ट्रेड शो है। इंडियन एयर फोर्स निकली भर्ती 10वी 12वी पास जल्द करे अप्लाई Posted: 20 Feb 2017 11:27 AM PST इंडियन एयर फोर्स ने  54 विभिन्‍न पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार  इन पदों के लिए 07 मार्च 2017 तक आवेदन कर सकते हैं, पदों की संख्‍या -54  जॉब लोकेशन - पूरे भारत में   आवेदन की आख‍िरी तारीख - 07 मार्च 2017   इन्हें भी पढ़े :-  ISRO मे निकली वैकेंसी, 56 हजार होगी सैलरी जल्द करे अप्लाई Central Bureau of Investigation (CBI) में निकली भर्ती जल्द करे आवेदन-2017 योग्‍यता - आवेदन करने वाला प्रतिभागी किसी बोर्ड या यूनिवर्सिटी से 10वीं पास हो या इसके समानान्‍तर कोर्स किया हो.  उम्र - आवेदक की उम्र न्‍यूनतम 18 और अध‍िकतम 25 वर्ष होनी चाहिए. कैसे करें अप्‍लाई- आवेदन करने के‍ लिए एयर फोर्स की ऑफिश‍ियल वेबसाइट http://ift.tt/1fMes61 पर जा कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है फॉर्म अप्लाई करने के लिए क्लिक करे - APPLY NOW इंडियन कंपनी ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 4G VoLTE स्मार्टफोन, जाने कीमत Posted: 20 Feb 2017 11:29 AM PST इंडियन इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Intex ने अपना नया 4G स्मार्टफोन Cloud Style 4G लॉन्च कर दिया है। ये VoLTE नेटवर्क को सपोर्ट करता है, यानी रिलायंस जियो की सिम इस पर काम करेगी। कंपनी ने फिलहाल इसे अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड किया है। इसे सेल कब से किया जाएगा इसके बारे में जानकारी नहीं है। ये शैम्पेन और ग्रे कलर्स में मौजूद रहेगा। कंपनी ने इसकी कीमत 5,799 रुपए तय की है। इस लो बजट स्मार्टफोन में 1GB रैम और क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया है। क्या है इस स्मार्टफोन की बेहतरीन फीचर जाने  Number of SIMs- 2 SIM- 1   SIM Type-  Micro-SIM GSM/CDMA- GSM 3G- Yes 4G/ LTE-  Yes Supports 4G in India (Band 40)-  yes इन्हें भी पढ़े :- whaff rewards:- घर बैठे कमाए प्रतिदिन 1000 रुपया से 2000 रुपया तक DISPLAY Screen size (inches)- 5.00 Touchscreen- Yes Resolution- 720x1280 pixels Pixels per inch (PPI)-196 CAMERA Rear camera-  8-megapixel Flash- Yes Front camera- 5-megapixel  HARDWARE Processor 1.3GHz quad-core RAM 1GB Internal storage 8GB Expandable storage Yes Expandable storage type-  microSD Expandable storage up to (GB)-  32 SOFTWARE Operating System Android 6.० CONNECTIVITY Wi-Fi-  Yes Wi-Fi standards supported- NA GPS - Yes Bluetooth-  Yes, v 4.00 NFC- No Infrared- No USB OTG- No Headphones - 3.5mm FM- Yes SENSORS Compass/ Magnetometer No Proximity sensor Yes Accelerometer Yes Ambient light sensor Yes Gyroscope Yes Barometer No Temperature sensor No ISRO मे निकली वैकेंसी, 56 हजार होगी सैलरी जल्द करे अप्लाई Posted: 20 Feb 2017 11:36 AM PST इंडियन स्‍पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन यानी इसरो ने कई पदों इलेक्‍ट्रॉनिक इंजीनियर 42 मेकेनिकल इंजीनियर 36 कंप्‍यूटर साइंस इंजीनियर ९ के पदों लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 07 मार्च 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है वैकेंसी डिटेल कुल पद: 87 पद का नाम  इलेक्‍ट्रॉनिक इंजीनियर: 42 मेकेनिकल इंजीनियर: 36 कंप्‍यूटर साइंस इंजीनियर: 9 इन्हें भी पढ़े :- कृषि विभाग के अधीन प्रयोगशाला सहायक (ALA17) भर्ती परीक्षा - 2017 Central Bureau of Investigation (CBI) में निकली भर्ती जल्द करे आवेदन-2017 पात्रता मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. उम्र-   35 साल से अधिक आयु नहीं होनी चाहिए. सेलेक्‍शन प्रक्रिया-     लिखित परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा. आवेदन कैसे एप्‍लाई करें -    isac.gov.in   पर लॉग इन करें और एप्‍लाई करें. महत्‍वपूर्ण तिथि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मार्च है. 5 मई को लिखित परीक्षा होगी. लिखित परीक्षा- 5 मई को लिखित परीक्षा होगी. whaff rewards:- घर बैठे कमाए प्रतिदिन 1000 रुपया से 2000 रुपया तक Posted: 20 Feb 2017 11:38 AM PST आज मैं आप लोगों को एक ऐसे तरीका बताने वाला हूं जिसके माध्यम से आप अपने घर बैठे अपने स्मार्टफोन से प्रतिदिन 1000 से ₹2000 तक आप अपने घर बैठे कमा सकते हैं वह भी बिल्कुल आसान तरीके से इसमें ना तो आपको कोई पैसा खर्च करना पड़ेगा और ना ही किसी के पास काम करने के लिए जाना नहीं पड़ेगा  आप अपने मोबाइल से ही ये काम कर सकते हैं और महीने में 30000 से 40000 तक आप कमा सकते हैंपैसा कैसे कमाए सबसे पहले google play store में एक ऐप इंस्टॉल करना होगा उस ऐप का नाम है - WHAFF Rewards अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करने उसके बाद इस ऐप को ओपन करें ओपन करने के बाद आप अपने फेसबुक आईडी से लॉगिन हो जाए  इसके बाद नीचे एक इन्वाइट कोड डालें - FA50018 उसके बाद सबमिट कर दे हैं अब आपका अकाउंट क्रिएट हो चुका है  इन्हें भी पढ़े :- Central Bureau of Investigation (CBI) में निकली भर्ती जल्द करे आवेदन-2017 अब इसमें आपको ऐप इंस्टॉल करना है और उसको कुछ समय तक ओपन करके रखना है ऐसी करके आप प्रतिदिन1000 से 2000रु कमा सकते हैं You are subscribed to email updates from Bharti Star.To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. Email delivery powered by Google Google Inc., 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States

from Gmail
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

STORE ONLINE