Gujarat Government Jobs - Employment News Blog

Daily Gov Job Update

Saturday 18 February 2017

BHARTI STAR

Bharti Star BHARTI STAR कृषि विभाग के अधीन प्रयोगशाला सहायक (ALA17) भर्ती परीक्षा - 2017 Posted: 18 Feb 2017 03:30 AM PST संचनालय कृषि छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ के मूल निवासी सामान्य वर्ग,अनुसूचित जनजाति,अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की इच्छुक उम्मीदवार  प्रयोगशाला सहायक पद के पदों पर सीधी भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं अतः वांछित शैक्षणिक योग्यता रखने वाले अभ्यार्थी दिनांक 17/02/2017  (शुक्रवार) से दिनांक 09/03/2017 गुरुवार शाम 5:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन व्यापम की वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर कर सकते हैं लिखित परीक्षा दिनांक- 26 जून 2017 दिन रविवार को अपरान्ह  2:00 बजे से 5:15 बजे तक आयोजित किया जाएगा  पदों की विवरण    कुल पद - 55  सामान्य वर्ग- 23 अनुसूचित जनजाति- 18 अनुसूचित जाति- 06  पिछड़ा वर्ग- 08 ऑनलाइन आवदेन करने तिथि  प्रारम्भिक तिथि - 17/02/2017 अंतिम तिथि  - 09/03/2017 इन्हें भी पढ़े :-  PAYTM में निकली बंपर भर्ती जल्द करें अप्लाई शैक्षणिक योग्यता  मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान संकाय में रसायन शास्त्र विषय सहित द्वितीय श्रेणी में स्नातक उत्तीर्ण हो  वेतनमान  इस पद का वेतनमान 5200 -20200 /- ग्रेड - 2200 तथा राज्य शासन द्वारा समय समय पर घोषित अन्य भत्ते दे होगा  आयु सीमा 01/01/2017 की स्थिति में उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष  तथा 30 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी हेतु अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है लिखित परीक्षा  दिनांक 26 जून 2017 दिन रविवार को अपरान्ह  2:00 बजे से 5:15 बजे तक आयोजित किया जाएगा  ऑनलाइन आवदेन करने के लिए क्लिक करे - apply now नोट:- पदों की स्थिति -अनुसूचित जाति 12% अनुसूचित जनजाति 32 प्रतिशत एवं अन्य पिछड़ा वर्ग 14% तथा महिलाओं के लिए 30% विकलांग के लिए 6% एवं भूतपूर्व सैनिक के लिए 10% है  छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्या. के अंतर्गत उप प्रबंधक (MDM17) भर्ती परीक्षा- 2017 के मॉडल उत्तर IPL-10 का शेड्यूल, सनराइजर्स और आरसीबी के बीच पहला मैच-2017 Posted: 17 Feb 2017 08:43 PM PST मौजूदा चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद दसवें इंडियन प्रीमियर लीग के उदघाटन मैच में 5 अप्रैल को उप विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की मेजबानी करेगा. नियमों के अनुसार टूर्नामेंट का फाइनल हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 21 मई को खेला जाएगा. टूर्नामेंट 47 दिन तक चलेगा और इसके मैच दस स्थानों पर आयोजित किये जाएंगे. कार्यक्रम के अनुसार प्रत्येक टीम 14 मैच खेलेगी. इनमें से सात मैच वह अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी. इस सत्र में 2011 के बाद पहली बार इंदौर में आईपीएल के मैचों का आयोजन किया जाएगा. क्वालीफायर और एलिमिनेटर के मैच स्थलों की घोषणा बाद में की जाएगी. अन्य टीमों में राईजिंग पुणे सुपरजाइंट्स छह अप्रैल को पुणे में मुंबई इंडियन्स से भिड़ेगा. कोलकाता नाइटराइडर्स सात अप्रैल को राजकोट में गुजरात लायन्स का सामना करेगा. दिल्ली डेयरडेविल्स अपना पहला मैच आठ अप्रैल को आरसीबी से बेंगलुरु में खेलेगा. इसी दिन किंग्स इलेवन पंजाब इंदौर में राइजिंग सुपरजाइंट्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा. इन्हें भी पढ़े :-  Reliance jio कंपनी में निकली भर्ती 10वी पास करे अप्लाई सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पदों पर भर्ती 2017 जल्द करे आवेदन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2017 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी. इस कार्यक्रम के तहत, आईपीएल का पहला मैच पांच अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा, वहीं लीग का फाइनल मुकाबला इसी स्टेडियम में 21 मई को होगा. बीसीसीआई के अनुसार, आईपीएल के 10वें संस्करण का पहला मैच पांच अप्रैल को मौजूदा विजेता सनराइजर्स हैदराबाद और पिछले साल की उप-विजेता रही टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेल जाएगा. You are subscribed to email updates from Bharti Star.To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. Email delivery powered by Google Google Inc., 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States

from Gmail
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

STORE ONLINE