Gujarat Government Jobs - Employment News Blog

Daily Gov Job Update

Friday 24 February 2017

BHARTI STAR

Bharti Star BHARTI STAR upsc Indian Forest Service Examination 110 पदों पर निकली भर्ती जल्द करे आवेदन cgpsc सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी(ADPPO) के पदों निकली भर्ती इच्छुक उम्मीदवार जल्द करे आवेदन सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान हिंदी में -2017 upsc Indian Forest Service Examination 110 पदों पर निकली भर्ती जल्द करे आवेदन Posted: 24 Feb 2017 10:42 AM PST संघ लोक सेवा आयोग ने हाल ही में भारतीय वन सेवा परीक्षा(Indian Forest Service Examination ) 110 पदों रिक्तियों के लिए के लिए अधिसूचना प्रकाशित किया है। इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 17-03-2017 तक ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते है  कुल रिक्तियों की संख्या:- 110 पद का नाम:- भारतीय वन सेवा परीक्षा(Indian Forest Service Examination ) स्थान:- भारत में कही भी शैक्षिक योग्यता - उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पशुपालन, पशु चिकित्सा विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूविज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी और जूलॉजी, कृषि, वानिकी या इंजीनियरिंग में एक डिग्री  होनी  चाहिए। आवेदन शुल्क:- 100 / - सामान्य श्रेणी (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए कोई शुल्क नहीं) आयु सीमा(01-01-2017 तक):- 21 से 32 वर्ष तक  (सरकारी दिशा निर्देशों के अनुसार अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट) इन्हें भी पढ़े :- cgpsc सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी(ADPPO) के पदों निकली भर्ती इच्छुक उम्मीदवार जल्द करे आवेदन चयन प्रक्रिया: - उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा। आवेदन कैसे करें:- सभी पात्र और इच्छुक उम्मीदवार http://ift.tt/2eSjZMN या नीचे ऑनलाइन आवेदन करें  पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते हैं |  महत्वपूर्ण तारीख:- आवेदन पत्र के ऑनलाइन भरने के लिए प्रारंभ तिथि: 22-02-2017 आवेदन पत्र के ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि: 17-03-2017 अधिक जानकारी:- ऑनलाइन आवेदन आवेदन फार्म -   यहां क्लिक करे cgpsc सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी(ADPPO) के पदों निकली भर्ती इच्छुक उम्मीदवार जल्द करे आवेदन Posted: 24 Feb 2017 09:47 AM PST छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने हाल ही में सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी(ADPPO) 46 पदों रिक्तियों के लिए के लिए अधिसूचना प्रकाशित किया है। इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 02-04-2017 तक ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते है  कुल रिक्तियों की संख्या:- 46  पद का नाम:- सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी स्थान:- छत्तीसगढ़ शैक्षिक योग्यता और अनुभव विवरण:- Graduate in Law form recognized University. (अन्य जानकारी के लिए, सरकारी अधिसूचना को देखें।) आवेदन शुल्क:- 400 / - सामान्य श्रेणी (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 300 / -) आयु सीमा(01-01-2017 तक):- 21 से 30 वर्ष तक (सरकारी दिशा निर्देशों के अनुसार अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट) चयन प्रक्रिया: - उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा। आवेदन कैसे करें:- सभी पात्र और इच्छुक उम्मीदवार http://psc.cg.gov.in या नीचे ऑनलाइन आवेदन करें पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते हैं |  महत्वपूर्ण तारीख:- आवेदन पत्र के ऑनलाइन भरने के लिए प्रारंभ तिथि: 4.03.2017 आवेदन पत्र के ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि: 02-04-2017 अधिक जानकारी:- विज्ञापन / अधिसूचना (अंग्रेजी में) -  यहां क्लिक करे ऑनलाइन आवेदन आवेदन फार्म -यहां क्लिक करे इन्हें भी पढ़े :-HSSC में 8501 पदों लिए निकली भर्ती 2017 जल्द करे अप्लाई सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान हिंदी में -2017 Posted: 24 Feb 2017 09:45 AM PST ** सर्वोच्च न्यायालय के प्रमुख न्यायाधीश [Supreme Court Chief Justice]- श्री टी.एस. ठाकुर (43वें) [Mr. T. Thakur] ** नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक [CAG]- शशिकांत शर्मा ** संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष [Union Public Service Commission]- दीपक गुप्ता [Deepak Gupta] ** राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष [Chairman of the National Commission for Minorities]- नसीम अहमद ** भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर [RBI Governor]- रघुराम राजन ** विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष [University Grants Commission Chairman]- वेद प्रकाश ** रेलवे बोर्ड के चेयरमेन [Railway Board Chairman]- ए.के. मित्तल ** परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष [Atomic Energy Commission]- शेखर बसु ** भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अध्यक्ष [Indian Space Research Organisation]- ए.एस.किरण कुमार इन्हें भी पढ़े :- इंडियन एयर फोर्स निकली भर्ती 10वी 12वी पास जल्द करे अप्लाई एस.बी.आई. एवं सहयोग बैंकों के उच्चाधिकारी के नाम ** भारतीय स्टेट बैंक एवं एसोसिएट्स [SBI and Associates] - अरून्धति भट्टाचार्य [Arundhti Bhattacharya] ** भारतीय स्टेट बैंक [State Bank of India] - प्रवीण कुमार ** स्टेट बैंक आॅफ बीकानेर एण्ड जयपुर [State Bank of Bikaner and Jaipur] - ज्योति घोष ** स्टेट बैंक आॅफ हैदराबाद - शान्तनु मुखर्जी ** स्टेट बैंक आॅफ मैसूर - शरद शर्मा ** स्टेट बैंक आॅफ पटियाला [State Bank of Patiala] - एस.ए. रमेश रंगन ** स्टेट बैंक आॅफ त्रावणकोर - जीवानन्ददास नारायण सभी एग्जाम के लिए कंप्यूटर सामान्य ज्ञान हिंदी में -2017 Que (01) : निम्नलिखित में से किसमें मैग्नेटिक डिस्क [Magnetic Disk] की तुलना में अधिक डेटा एक्सेस करने की गति होती है ?[A] CD- ROM[B] CG-RW[C] DVD[D] उपर्युक्त में कोई नहीं Que (02) : सर्च इंजन [Search Engine] क्या होता है ?[A] एक हार्डवेयर कम्पोनेट[B] एक प्रोग्राम जो इंजनों की खोज करता है[C] एक प्रोग्राम जो वल्र्ड वाइड वेब में दस्तावेजों की खोज करता है[D] एक मशीनरी इंजन जो डेटा की खोज करता है Que (03) : निम्नलिखित में से कौन सा कम्प्यूटर का आधारभूत कार्य नहीं है ?[A] इनपुट एक्सेप्ट करना इन्हें भी पढ़े :-HSSC में 8501 पदों लिए निकली भर्ती 2017 जल्द करे अप्लाई [B] टेक्स्ट काॅपी करना[C] डेटा प्रोसेस करना[D] डेटा स्टोर करना Que (04) : निम्नलिखित में से कौन सा सभी आउटपुट डिवाइसों का एक समूह है ?[A] स्कैनर, प्रिन्टर, माॅनिटर[B] की-बोर्ड, प्रिन्टर, माॅनिटर[C] माउस, प्रिन्टर, माॅनिटर[D] प्लाॅटर, प्रिन्टर, माॅनिटर Que (05) : एक निर्गम (Output) कागज के मुद्रण हेतु वह प्रिन्टर जो प्रकाश किरण का प्रयोग करता है और स्याही के कण कागज पर संचारित होते हैं उसे सबसे अच्छा वर्गीकृत किया जाता है ?[A] बीम [Beam] प्रिन्टर के रूप में[B] कैरेक्टर [Character] प्रिन्टर के रूप में[C] लेजर [Laser] प्रिन्टर के रूप में[D] लाइन [Line] प्रिन्टर के रूप में You are subscribed to email updates from Bharti Star.To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. Email delivery powered by Google Google Inc., 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States

from Gmail
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

STORE ONLINE